बुधवार, 27 जनवरी 2016

मेरी पोस्ट (तुम्हारी याद आती है )को जागरण जंक्शन पर शामिल

प्रिय मित्रों मुझे बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है की मेरी पोस्ट  (तुम्हारी याद आती है )को जागरण जंक्शन पर शामिल किया गया है।  आप भी अपनी प्रतिक्रिया से अबगत कराएं। 




Dear User,

Your तुम्हारी याद आती है has been featured on Jagran Junction

Click Here to visit your blog : मैं, लेखनी और जिंदगी

Thanks!
JagranJunction Team 
 
http://madansbarc.jagranjunction.com/2016/01/20/%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%86%E0%A4%A4%E0%A5%80-%E0%A4%B9%E0%A5%88/
 
तुम्हारी याद आती है
जुदा हो करके के तुमसे अब ,तुम्हारी याद आती है
मेरे दिलबर तेरी सूरत ही मुझको रास आती है
कहूं कैसे मैं ये तुमसे बहुत मुश्किल गुजारा है
भरी दुनियां में बिन तेरे नहीं कोई सहारा है
मुक्कद्दर आज रूठा है और किस्मत आजमाती है
नहीं अब चैन दिल को है न मुझको नींद आती है..
कदम बहकें हैं अब मेरे ,हुआ चलना भी मुश्किल है
ये मौसम है बहारों का , रोता आज ये दिल है
ना कोई अब खबर तेरी ,ना मिलती आज पाती है
हालत देखकर मेरी ये दुनिया मुस्कराती है
बहुत मुश्किल है ये कहना किसने खेल खेला है
उधर तन्हा अकेली तुम, इधर ये दिल अकेला है
पाकर के तन्हा मुझको उदासी पास आती है
सुहानी रात मुझको अब नागिन सी डराती है
मदन मोहन सक्सेना
 

रविवार, 24 जनवरी 2016

ये कैसा तंत्र






गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभ कामनाएँ

ये कैसा तंत्र 


 कैसी सोच अपनी है किधर हम जा रहें यारों
गर कोई देखना चाहें बतन मेरे वह  आ जाये

तिजोरी में भरा धन है मुरझाया सा बचपन है
ग़रीबी भुखमरी में क्यों जीबन बीतता जाये

ना करने का ही ज़ज्बा है ना बातों में ही दम दीखता
हर एक दल में सत्ता की जुगलबंदी नजर आये

कभी बाटाँ धर्म ने है ,कभी जाति में खोते हम
हमारे रह्नुमाओं का, असर हम  पर नजर आये

ना खाने को ना पीने को ,ना दो पल चैन जीने को
ये कैसा तंत्र है यारों ,   ये जल्दी से गुजर जाये

प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना

मंगलवार, 19 जनवरी 2016

जीने का हौसला





 
सिर्फ एक एहसास कि आपको कोई दिल से निस्वार्थ चाहता है , तंग दिल दुनियां में  दुनियाभर की दुशबारियों के बीच जीने का हौसला दे जाता है। 


मदन मोहन सक्सेना