गठबंधन धर्म की कीमत
अकबर जब पहली बार हाथी पर बैठे तो उन्होंने लगाम अपने हाथ में मांगी. उन्हें बताया गया कि हाथी को लगाम नहीं होती उसे तो अंकुश से नियंत्रित किया जाता है. तो अकबर ने कहा कि अंकुश उनके हाथ में दे दी जाए. उन्हें बताया गया कि अंकुश तो महावत के हाथ में होती है, आपको नहीं मिल सकती. ये सुन अकबर तुरंत हाथी से नीचे उतर गए और कहा कि जिसका अंकुश मेरे हाथ में न हो वो काम मैं नहीं करता. इतिहास गवाह है कि अकबर कितने बड़े राजा थे.
मनमोहन जब से रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री बने हैं तबसे वो कुछ भी अच्छा नहीं कर पा रहे. आज भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत दिन पर दिन गिरती जा रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार ने देश की रफ्तार रोक दी है. ऊपर से प्रधानमंत्री कहते हैं कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. वो कैसे अर्थशास्त्री हैं जो अपनी गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं. मनमोहन सिंह एक नाकाम प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश को गर्त में धकेला है और इसकी वजह ये है कि वो हर काम सोनिया गांधी के इशारे पर करते हैं.एक अर्थशास्त्री के तौर पर भी मनमोहन जी असहाय दिख रहे हैं. लगता है कि वो भारत के अर्थशास्त्र को नहीं समझ पाए. उन्होंने भारत को आधार देनेवाले आतंरिक निवेशों की तरफ बहुत कम ध्यान दिया, वो रुपये के अवमूल्यन और महंगाई को रोकने में सफल नहीं रहे और ना ही उनके पास कोई रोडमैप है जिससे हम आनेवाले दिनों में एक बेहतर अर्थव्यवस्था की उम्मीद कर सकें.
व्यक्ति का किसी विषय का विशेषज्ञ होना उसके नेतृत्व क्षमता की गारंटी नहीं होता है. कोई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हो, नोवेल पुरस्कार विजेता लेखक हो, नामीगिरामी सर्जन हो, अथवा सुस्थापित व्यवसायी हो, तो यह मान कर चलना भूल होगी कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर भी सफल होगा ही. डॉ. मनमोहन सिंह वास्तव में उच्चस्तरीय अर्थशास्त्री हैं या प्रशंसक उनकी योज्ञता बड़ा-चढ़ाकर बताते हैं यह कहना कठिन है. बहरहाल उनमें नेतृत्व एवं कठोर निर्णय की क्षमता है, यह वे नहीं सिद्ध कर सके हैं.हमलोगों को याद रखना चाहिए कि अर्थशास्त्र में नोबेल पुरुस्कार पानेवाले कई लोगों के सिद्धांत भी गलत साबित हुए हैं और उनकी देखरेख में चल रही कंपनियां धराशाई भी हुई हैं. इससे साबित होता है कि अर्थशास्त्र कोई कला या विज्ञान नहीं है. राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र ये दोनों ही अलग हैं. हाँ ये भी सच है कि हाल के दिनों में इन्होंने सिर्फ लेबल चिपकाने वाला काम किया है चाहे वो मुद्रास्फीति हो या घाटे का बजट.देश के पूँजीपतियों, नेताओं, नौकरशाहों और मीडिया ने मनमोहन सिंह को अर्थशास्त्री बनाया था. उनमें न तो नेतृत्व की क्षमता है और न ही निर्णय लेने की. देश में 25 करोड़ लोग आधा पेट भोजन करते है और आबादी का बड़ा हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे रहते है. इनसे सफल अर्थशास्त्री तो हमारी माँ और बहनें है, जो गरीबी में भी परिवार का भरण और पोषण कर रही हैं. मनमोहन जी को अर्थशास्त्र गृहिणियों से सीखने की जरूरत है.
मनमोहन सिंह एक असफल प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री दोनों हैं. वो गठबंधन धर्म को ऊपर और राष्ट्रधर्म को बाद में रखते हैं. उनकी ही नीतियों या फैसला न कर पाने की वजह से देश की दुर्दशा हो रही है.
प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना
प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना