हम को खबर लगी आज कल अब ये
चमचों की होने लगी आज भरमार है
मैडम जब हँसती हैं हँस देते कांग्रेसी
साथ साथ रहने को हुए बेकरार हैं
कद मिले, पद मिले, और मंत्री पद मिले
चमचों का होने लगा आज सत्कार है
चमचों ने पाए लिया ,खूब माल खाय लिया
जनता है भूखी प्यासी ,हुआ हाहाकार है
काब्य प्रस्तुति :
मदन मोहन सक्सेना
ख्याल बहुत सुन्दर है और निभाया भी है आपने उस हेतु बधाई, सादर वन्दे,,,,,,
जवाब देंहटाएंप्रतिक्रियार्थ आभारी हूँ ! सदैव मेरे ब्लौग आप का स्वागत है !!
हटाएंचमचों ने पाए लिया ,खूब माल खाय लिया
जवाब देंहटाएंजनता है भूखी प्यासी ,हुआ हाहाकार है
So True.
Thanks
हटाएंजहर इन्हीं का बोया है, प्रेम-भाव परिपाटी में
जवाब देंहटाएंघोल दिया बारूद इन्होने, हँसते गाते माटी में,
मस्ती में बौराये नेता, चमचे लगे दलाली में
रख छूरी जनता के,अफसर मस्त है लाली में,
विजयादशमी की हादिक शुभकामनाये,,,
RECENT POST...: विजयादशमी,,,
प्रोत्साहन के लिए आपका हृदयसे आभार
हटाएं