किसी के दिल में चुपके से रह लेना तो जायज है
मगर आने से पहले कुछ इशारे भी किये होते
नज़रों से मिली नजरे तो नज़रों में बसी सूरत
काश हमको उस खुदाई के नज़ारे भी दिए होते
अपना हमसफ़र जाना ,इबादत भी करी जिनकी
चलतें दो कदम संग में ,सहारे भी दिए होते
जीने का नजरिया फिर अपना कुछ अलग होता
गर अपनी जिंदगी के गम ,सारे दे दिए होते
दिल को भी जला लेते और ख्बाबों को जलाते हम
गर मुहब्बत में अँधेरे के इशारे जो किये होते
ग़ज़ल:
मदन मोहन सक्सेना
बहुत शानदार ग़ज़ल शानदार भावसंयोजन हर शेर बढ़िया है आपको बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंदिल को भी जला लेते और ख्बाबों को जलाते हम
जवाब देंहटाएंगर मुहब्बत में अँधेरे के इशारे जो किये होते
बहुत शानदार ग़ज़ल
अपना हमसफ़र जाना ,इबादत भी करी जिनकी
जवाब देंहटाएंचलतें दो कदम संग में ,सहारे भी दिए होते,,,, वाह