बुधवार, 29 अगस्त 2012

खुद से अनजान
















जानकर अपना तुम्हे हम हो गए अनजान  खुद से
दर्द है क्यों  अब तलक अपना हमें  माना  नहीं  नहीं है

अब सुबह से शाम तक बस नाम तेरा है लबो पर
साथ हो अपना तुम्हारा और कुछ पाना नहीं है

गर कहोगी रात को दिन ,दिन लिखा  बोला करेंगे
गीत जो तुमको न भाए बो हमें गाना नहीं है

गर खुदा भी रूठ जाये तो हमें मंजूर होगा
पास बो अपने बुलाये तो हमें जाना नहीं है

प्यार में गर मौत दे दें तो हमें शिकबा नहीं है
प्यार में बो प्यार से कुछ भी कहें  ताना नहीं  है




प्रस्तुति :
मदन मोहन सक्सेना

5 टिप्‍पणियां:

  1. जज़्बात पर आपकी टिपण्णी का बहुत बहुत शुक्रिया......अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर......हो सके तो टाइप करते समय हिंदी की वर्तनी अशुद्धियों पर थोड़ा ध्यान दें......और स्नेह बनाये रखें......शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं




  2. काब्य संसार
    Play with words to express Feelings & experiences of Life.

    Posts
    Comments
    Wednesday, August 29, 2012
    खुद से अनजान
    जानकर अपना तुम्हे(तुम्हें ) हम हो गए अनजान खुद से
    दर्द है क्यों अब तलक अपना हमें माना नहीं ( नहीं) है

    अब सुबह से शाम तक बस नाम तेरा है लबो(लबों ) पर
    साथ हो अपना तुम्हारा और कुछ पाना नहीं है

    गर कहोगी रात को दिन ,दिन लिखा बोला करेंगे
    गीत जो तुमको न भाए बो(वो ) हमें गाना नहीं
    बेहतरीन कलाम है साहब आपका अदायगी भी खूबसूरत अलफ़ाज़ भी .
    मंगलवार, 4 सितम्बर 2012
    Connecting the Dots : Type 2 Diabetes
    The Basics (पारिभाषिक शब्दावली के साथ हिंदी में भी जल्द आ रहा है यह आलेख :बुनियादी बातें जीवन शैली रोग मधुमेह की )

    Diabetes ,which affects 25.8 million Americans , is a disease in which people have high blood glucose

    (blood sugar )levels due to the body's inability to produce or use insulin .

    Insulin is a hormone that converts the sugars and starches that you eat into glucose , the fuel for your cells.

    In Type 1 (often called juvenile) diabetes , the body does not produce insulin from birth .

    With Type 2 diabetes ,over time the body either stops producing enough insulin or does not respond properly to insulin (insulin resistance).

    Untreated or poorly managed diabetes can lead to chronically high blood sugar levels , a risk factor for heart disease , nerve damage , vision loss and other problems.

    जवाब देंहटाएं
  3. आज 4/09/2012 को आपकी यह पोस्ट (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति मे ) http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं