बुधवार, 21 नवंबर 2012

खुशबुओं की बस्ती






खुशबुओं  की   बस्ती में  रहता  प्यार  मेरा  है 
आज प्यारे प्यारे सपनो ने आकर के मुझको घेरा है 
उनकी सूरत का आँखों में हर पल हुआ यूँ बसेरा है
अब काली काली रातो में मुझको दीखता नहीं अँधेरा है  

जब जब देखा हमने दिल को ,ये लगता नहीं मेरा है 
प्यार पाया जब से उनका हमने ,लगता हर पल ही सुनहरा है 
प्यार तो है  सबसे परे ,ना उसका कोई चेहरा है
रहमते खुदा की जिस पर सर उसके बंधे सेहरा है

प्यार ने तो जीबन में ,हर पल खुशियों को बिखेरा है
ना जाने ये मदन ,फिर क्यों लगे प्यार पे  पहरा है


काब्य प्रस्तुति :   
मदन मोहन सक्सेना



7 टिप्‍पणियां:

  1. प्यार ने तो जीबन में ,हर पल खुशियों को बिखेरा है
    ना जाने ये मदन ,फिर क्यों लगे प्यार पे पहरा है

    wah kya kahane ......gajab .badhai saxena ji

    जवाब देंहटाएं

  2. दिनांक 06/03/2013 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर भावाभिव्यक्ति मदन मोहन जी ,
    साभार........



    जवाब देंहटाएं
  4. प्यार की सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं