मंगलवार, 5 फ़रवरी 2013

संगम





















 

संगम  पर लगे कुंभ की ओर सभी निगाहें जमी हुई है। 12 सालों पर लगने की वजह से ये सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।पहले मॉडल पूनम पाण्डेय,  शिल्पा  शेट्टी, सुर्खियाँ बटोरने  कुम्भ गयीं और अब   राजनीतिक पार्टियां कहां इस मौके का फायदा उठाने से चूक सकती है। बीजेपी नेता पहले ही मौका भुना चुकें हैं  तो कांग्रेस भी इस मौके को नहीं चूकना चाहती हैं। इसी सबको देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी महाकुंभ में डुबकी लगाकर कांग्रेस की नैया को पार लगाने की कवायद में जुट गई है। शायद बहती गंगा में हाथ धोने का मुहाबरा इन सब लोगों की बजह से ही उपयोग में आया 


प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना 

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहती गंगा देख के, दुबकी बाघिन-ठण्ड |
    नेत्री अभिनेत्री जमा, नागा मनु बरबंड |
    जय जय गंगे-

    जवाब देंहटाएं
  2. लगता है कुंभ में हैं तभी नजर नहीं आ रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. नेता हो या अभिनेता,बेड़ा पार जनता को ही लगाना है,,,,

    RECENT POST बदनसीबी,

    जवाब देंहटाएं