एक और आतंकी धमाका
जगह बदली किन्तु
तरीका नहीं बदला
बदला लेने का
एक बार फिर धमाका
कई मासूम लोगों की मौत
कई लोगों ने महसूस की अपनों को खोने की टीस
मीडिया में फिर से शोर
नेताओं को घटना स्थल पहुचनें की बेकरारी
सुरक्षा एजेंसियों की एक और जांच पड़ताल
राजनेताओं में एक और हड़कंप,
आम लोगों को अपने बजूद की चिंता
सुरक्षा एजेंसियों को अपने साख बचाने की चिंता
जगह जगह छापे
और फिर
यदि कोई सूत्र मिला भी
और आंतकी हत्थे लगा भी तो
फिर से बही क़ानूनी पेचीदगियाँ
फिर से
कोर्ट दर कोर्ट का सफ़र
और यदि सजा हो भी गयी
फिर से रहम की गुजारिश
फिर से दलगत और प्रान्त की राजनीति
और फिर से
बही पुनराब्रती
सच में कितना अजीब लगता है जब आंतकी
और मानब अधिकारबादी मौत की सजा माफ़ करने की बात करतें है
उनके लिए (आंतकी )
जिसने मानब को कभी मानब समझा ही नहीं .
प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना
जब आंतकी मौत की सजा माफ़ करने की बात करतें है ,,,,
जवाब देंहटाएंRecent Post: कुछ तरस खाइये
सुन्दर प्रस्तुति |
आभार आदरणीय ||
durbhaagyapoorn!
जवाब देंहटाएं